खुद को जिला कोर्ट में अधिवक्ता बताने वाला ही निकला चोर
नैनीताल– तल्लीताल क्षेत्र में खुद को जिला कोर्ट में अधिवक्ता बताने वाले व्यक्ति ने महिला पर्यटक का बैग चुरा लिया। नैनीताल तल्लीताल शाम को गाजियाबाद निवासी नेहा गुप्ता अपने परिवार के साथ तल्लीताल में रात करीब 8 बजे वाली बस से वापसी के लिए अपने सामान व एक छोटी बेटी के साथ बैठे थे। महिला का कहना है कि जो व्यक्ति उसका पर्स लेकर भागा है वो बहुत समय से उनके बैग और बेटी को ताड़े हुवा था। उनको ये डर था की वो चोर उनकी बेटी को न उठे जाए। इस दौरान महिला का पर्स उनके पैरो के नीचे रखा हुआ था। तभी चोर द्वारा उनके पैर के नीचे रखे हुए महिला पर्यटक का बैग उठाकर भागने लगा। महिला ने यह देख शोर किया तो राहगीरों व पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया। इस दौरान व्यक्ति स्वयं को अधिवक्ता बताकर बैग सड़क में गिरा होने की कहानी बताने लगा। इस दौरान पर्यटकों व व्यक्ति के बीच मामला गरमाने लगा तो पुलिस व्यक्ति को थाने ले आई। करीब एक घण्टे पूछताछ के बाद भी व्यक्ति ने नाम नहीं बताया। वह खुद को जिला कोर्ट में अधिवक्ता बताता रहा। गाज़ियाबाद निवासी नेहा के पति सौरभ गुप्ता ने व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता बताते हुए चोरी की बात कुबूल ली। साथ ही उसके पास चोरी किया हुआ पर्स व सामान भी बरामद कर लिया गया। जब पर्यटकों को ने अपने पर्स को मांगने की बात की गई तो पुलिस ने उनको रुकने का कहा इस दौरान उनकी बस भी छूट गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले का निपटारा सोमवार कोर्ट में जाकर दोनो पक्षों की बात सुनकर इसका निर्णय लिया जाएगा। अब पर्यटकों को एक दिन यही सोमवार का इंतजार है।