डीएसबी कैम्पस नैनीताल के इन विद्यार्थियों डॉ. सारिका वर्मा ,नवीन राम, डॉ. मुक्ता कनवाल, डॉ. लता आर्य व डॉ. स्वाति टम्टा का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से अर्थ शास्त्र विषय में डीएसबी के पांच विद्यार्थियों डॉक्टर सारिका वर्मा , नवीन राम ,डॉक्टर मुक्ता कनवाल,डॉक्टर लता आर्य तथा डॉक्टर स्वाति टम्टा का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं। डॉक्टर सारिका वर्मा ,डॉक्टर मुक्ता कनवाल ,डॉक्टर लता डीन आर्ट्स प्रो.पदम सिंह बिष्ट के निर्देशन में शोध कर चुके है ।डॉक्टर डीएसबी परिसर के अर्थ शास्त्र विभाग में पड़ा रही है तथा दस साल होली एंजल स्कूल में प्रिंसिपल रही । नवीन राम नेट नेट क्वालीफाई है तथा विभागाध्यक्ष प्रो.रजनीश पांडे के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे है । डॉक्टर स्वाति प्रो. पंत की निर्देशन में शोध कर चुकी है । कुटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल , प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉ.दीपक कुमार,डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान एवम अर्थशास्त्र विभाग विभाग से प्रो पदम सिंह बिष्ट ,प्रो रजनीश पांडे ,डॉक्टर नंदन बिष्ट तथा निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा , डीन एग्रीकल्चर प्रो जीत राम ,डीएस डबलू प्रो संजय पंत ,प्रॉक्टर प्रो हरीश बिष्ट ,प्रो सुषमा टम्टा ,प्रो गीता तिवारी ,कुमाऊं विश्वविद्यालय पुरातन सेल अध्यक्ष डॉ.बी एस कालाकोटि, उपाध्यक्ष डॉ.एस एस सामंत , प्रो जीसी जोशी, प्रो ऊमा मेलकानिया ,महासचिव प्रो ललित तिवारी ने बधाई एवम उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

You cannot copy content of this page