श्री नंदा देवी महोत्सव के महाभंडारा में हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

श्री नंदा देवी महोत्सव में कल श्री राम सेवक सभा द्वारा महा भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । देवी भोग के पश्चात डीएसए मैदान में भंडारा हुआ जिसमें लोगों ने पंक्ति बनाकर प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे दीपक साह ,मुकुल जोशी , राजेंद्र लाल सह देवेंद्र लाल साह ,राजेश साह ,अमर साह ,गोधन सिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल एवं टीम ने सभी को प्रसाद वितरित किया। जिससे लोक पर्व सभी की प्रतिभागिता हो सके । महोत्सव का सीधा प्रसारण ताल चैनल तथा यू ट्यूब के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है । । सीधा प्रसारण में कल विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ पर्यावरण , युवाओं का प्रोत्साहन , रक्त दान स्वास्थ , संस्कृति सहित नैनीताल पर व्यापक चर्चा हुई । कल सीधा प्रसारण में मुकेश जोशी ,अभिषेक ,विक्रम रावत , सीएमएमओ डॉ एचसी पंत , मदन मेहरा ,हर्बल टी दिनेश जोशी , डॉ किरण तिवारी ,दीपा चौधरी ,जनहित संस्था के अशोक साह , बिष्ट ,डॉ श्रीकर पंत राजौरी ,डॉ मोहित सनवाल सांस्कृतिक संयोजक ,एडवोकेट खुर्शीद , ब्रदर लारेंस , राकेश भट्ट ,अनिल बिष्ट , भुवन त्रिपाठी , सी एम एस डॉ टी टम्टा ,डॉ दुग्ताल ,डॉ द्रौपदी ,डॉ पल्लवी किशोर जी जुड़े । पंच आरती में आयुक्त तथा मुख्य मंत्री के सचिव दीपक रावत तथा आचार्य देवेश जोशी शामिल हुए । पंच आरती पंडित चंद्र शेखर तिवारी द्वारा संपन्न कराई गई । संचालन डॉ कपिल जोशी, प्रो. ललित तिवारी ,नवीन पांडे,मृणाल नेगी ने किया । पंच आरती के बाद हलवा का प्रसाद वितरण किया गया। आज 4 सितंबर को नंदा चालीसा का पाठ किया जाएगा। मंदिर परिसर में भजन प्रस्तुति हुई । संरक्षक गिरीश जोशी,अध्यक्ष मनोज साह,अशोक साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी , बिमल चौधरी राजेंद्र बिष्ट ,विमल साह एवं मुकेश जोशी ,मोहित लाल साह, डॉ मोहित सनवाल ,दिनेश भट्ट ,ललित साह ,घनश्याम लाल साह ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह ,दीपक साह, राजेश साह ,व्यवस्था पर लगे रहे ।








