कार से कच्ची शराब का कारोबार करते हुए दो युवक हुए गिरफ्तार, कार हुई सीज

ख़बर शेयर करें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद को अपराधमुक्त बनाने हेतु सभी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी व होटल ढाबों में अवैध रुप से शराब परोसने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में 17 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मेन रोड थाना गेट के पास से वाहन संख्या ALTO न0- UK04AF-5367 में 300 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए 02 युवकों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त–
01- सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी- ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रूद्रपुर जिला उ0सि0नगर उम्र – 26 वर्ष,
02- अमनदीप सिंह पुत्र सोना सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 19 वर्ष,

बरामदगी
300 लीटर अवैध कच्ची शराब

उक्त संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR N0- 197/23 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 बनाम सुरेन्द्र सिंह व प्रेम सिंह उपरोक्त 

पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम
1-उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह
2-उ0नि0 गौरव जोशी
3-का0 दयाल नाथ
4-का0 अशोक कम्बोज
5-का0 गुरमेज सिंह
6-का0 दलीप कुमार

You cannot copy content of this page