आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में चलाया जा रहा है मेरी माटी मेरा देश (माटी को नमन वीरों को नंदन) कार्यकम
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मेरी माटी मेरा देश (माटी को नमन वीरों को नंदन) कार्यकम चलाया जा रहा है। जिसके तहत नैनीताल ज़िले के 479 ग्राम पंचायतों मे एक अमृत वाटिका बनाई जाएगी। 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा युवाओ की टीम गाँव गाँव जाकर कलश यात्रा के माध्यम से मिट्टी लायेगे। यह मिट्टी पहले ग्राम पंचायत पर आएगी तथा फिर वहा से पंचायत समिति मे लायी जाएगी। इसके बाद यह मिट्टी को राजधानी दिल्ली लाया जाएगा। तथा 27 अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम होगा। इसी दौरान अपनी माटी की रक्षा के लिए पंच प्राण की शपथ दिलाई जाएगी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नैनीताल ज़िले के सभी अमृत सरोवर, जलाशय के पास शिलापट्टिका लगाई जाएगी। यहा वीरों व शहीदो के नाम अंकित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवी तथा ज़िला प्रशासन नैनीताल कार्य कर रही है।