आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मेरी माटी मेरा देश (माटी को नमन वीरों को वंदन) चलाया गया कार्यकम
मेरी माटी मेरा देश
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मेरी माटी मेरा देश (माटी को नमन वीरों को वंदन) कार्यकम चलाया जा रहा है। जिसके तहत नैनीताल ज़िले के 479 ग्राम पंचायतों मे एक अमृत वाटिका बनाई जाएगी। 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा युवाओ की टीम गाँव गाँव जाकर कलश यात्रा के माध्यम से मिट्टी लायेगे। यह मिट्टी पहले ग्राम पंचायत पर आएगी तथा फिर वहा से पंचायत समिति मे लायी जाएगी। इसके बाद यह मिट्टी को राजधानी दिल्ली लाया जाएगा। तथा 27 अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम होगा। इसी दौरान अपनी माटी की रक्षा के लिए पंच प्राण की शपथ दिलाई जाएगी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नैनीताल ज़िले के सभी अमृत सरोवर, जलाशय के पास शिलापट्टिका लगाई जाएगी। यहा वीरों व शहीदो के नाम अंकित किए जाएंगे।
इसी क्रम में आज नेहरू युवा केंद्र नैनीताल एवं भारतीय वायु सेना, भवाली द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भवाली के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन अभिनंदन दास उपस्थित रहे। और वही जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया द्वारा भारतीय वायु सेना, भवाली के मास्टर वारंट ऑफिसर उपेन्द्र नारायण, सूबेदार माधव नंद पंत एवं सिविलियन हरीश कुमार जी को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अगले सत्र में पंच प्रण की शपथ ली तथा वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्क्वाडन लीडर प्रशांत डागुर ने किया। और वही कार्यक्रम में वारंट ऑफिसर अग्री, कौपल गुलाब राम, अशोक कुमार, गोकुल मेर आदि का विशेष सहयोग रहा।