मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे के दिशा-निर्देशन में दिया गया नगर निकाय निर्वाचन को लेकर कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण
प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र गौलापार (बागजाला)में नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कार्मिको को प्रथम प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी पंचास्थानी/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे के दिशा निर्देशन में दिया गया।
प्रथम चरण प्रशिक्षण में आरओ, एआरओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान के सम्बन्ध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा विस्तार से जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य है।
नगर निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी पंचास्थानी/ मुख्य विकास अधिकारी पाण्डे ने कहा कि सभी आरओ, एआरओ तथा सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि जो जिम्मेदारी अधिकारियों को सौपी गई है वह अपने दायित्यों का निर्वहन पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पादित करना सुनिश्चित करें तथा निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित करने हेतु दिशा निर्देश आयोग द्वारा जारी की गई है उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
उन्होेेंने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित करने तक की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में अधिकारियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा अधिकारी अपने कार्याें का निर्वहन कुशलता पूर्वक करें।
प्रशिक्षण मे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा,नाम निर्देशन पत्रों की वापसी तथा निर्वाचन प्रतीकों का आंवटन,निर्विरोध निर्वाचन, मतपत्र एवं मतपेटियों, डाक मतपत्रों, पोस्टल बैलट पेपर, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता तथा गणना अभिकर्ता की नियुक्ति के बारे मे विस्तृत जानकारियां दी गई। इसके साथ ही प्रत्येक प्रत्याशी से नामांकन से पूर्व उसकी पृष्ठभूमि, अर्हता, सम्बन्धित प्रत्याशी के आय के साधन आदि के विषय में जानकारी दी गई तथा प्रत्याशियों द्वारा दिये जाने वाले प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच भी की जाए।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया गया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग द्वारा स्थानीय नागर निकाय चुनाव में नगर पंचायत एवं नगर पालिका तथा नगर निगम के सभासद हेतु सफेद मतपत्र, नगर पंचायत के अध्यक्ष के पद हेतु गुलाबी मतपत्र, नगर पालिका के अध्यक्ष हेतु हरा मतपत्र तथा नगर निगम के नगर प्रमुख के पद हेतु नीला मतपत्र जारी किये गये हैं।
प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी,सिटी मजिस्टेªेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, रेखा कोहली,केएन गोस्वामी,राहुल साह,प्रमोद कुमार, सहायक निर्वाचन पंचास्थानी सुरेश बैनी के साथ ही जनपद स्तर के आरओ, एआरओ, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।