विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 की स्नातक वार्षिक पद्धति स्नातक/स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 01 सितम्बर, 2021 से होगी प्रारम्भ
कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की 8 जुलाई को सम्पादित परीक्षा समिति तथा 09 जुलाई को सम्पादित विद्या परिषद् की बैठक में लिये गये निर्णय एवं अनुमोदन के आधार पर
विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 की स्नातक वार्षिक पद्धति (प्रथम/द्वितीय/तृतीय वर्ष) तथा स्नातक/स्नातकोत्तर
सम सेमेस्टर (Even Semester) की परीक्षाएं आगामी 01 सितम्बर, 2021 से प्रारम्भ करायी जानी सुनिश्चित हुई हैं। उक्त समस्त परीक्षाएँ तत्समय कोविड-19 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के सामान्य होने तथा उत्तराखण्ड शासन द्वारा समस्त राजकीय महाविद्यालयों/संस्थानों को खोले जाने की स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सम्पन्न करायी जायेंगी। उक्त समस्त परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्नपत्र की समयावधि विगत वर्ष/सेमेस्टर की भांति दो घंटे निर्धारित की गयी है तथा प्रश्नपत्र का प्रारूप पूर्ववत दो खण्डों क्रमशः खण्ड-अ (लघुउत्तरीय
प्रश्न) एवं खण्ड-ब (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न) में विभाजित होगा।
माह सितम्बर, 2021 से प्रारम्भ होने वाली परीक्षाओं हेतु विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन माध्यम से भरने हेतु ऑनलाईन पोर्टल यथाशीघ्र खोल दिया जायेगा। प्रत्येक अभ्यर्थी अपने परिसर/महाविद्यालय/संस्थान में प्रवेश लेने के उपरान्त ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं।
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पोर्टल खोलने की सूचना समस्त परिसरों/महाविद्यालयों/संस्थानों को पृथक से प्रेषित
किये जाने के साथ-साथ विश्वविद्यालय की वैबसाईट kunainital.ac.in के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी।
BA
2003011225
BA 2 sem results
B A
B.A