उत्तराखंड शासन ने किये 15 पीसीएस अफसरों के तबादले👉 विवेक कुमार राय बने नैनीताल के अपर जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड शासन द्वारा 15 पीसीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं इनमें कई अफसरों को नए जिलों में तैनाती दी गई है। सभी को तत्काल प्रभाव से पद ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। कार्मिक विभाग से जारी आदेश के क्रम में एडीएम नैनीताल शिव चरण द्विवेदी को अधिशासी निदेशक ग्राम्य विकास संस्थान ऊधरमसिंह नगर, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक कुमार राय को एडीएम नैनीताल, उप निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर निर्मला को एसडीएम ऊधमसिंहनगर, एसडीएम ऊधमसिंह नगर रविंद्र बिष्ट को उप निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर, एसडीएम उत्तरकाशी गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधिक शुगरमिल बाजपुर, एसडीएम बागेश्वर अनुराग आर्यं को एसडीएम चंपावत, एसडीएम देहरादून शालिनी नेगी को एसडीएम उत्तरकाशी, एसडीएम पौड़ी सोहन सिंह को एसडीएम चमोली, एमडीडीए की संयुक्त सचिव कुश्म चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार, चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार, एसडीएम चमोली संतोष कुमार पांडेय को विहित अधिकारी राज्य संपत्ति विभाग देहरादून, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह को एसडीएम देहरादून, एसडीएम चंपावत आकाश जोशी को एसडीएम पौड़ी, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया को अतिरिक्त उप राजस्व आयुक्त स्टाफ ऑफ़िसर चेयरमैन, एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल को संयुक्त निदेशक शहरी विकास, एसडीएम गौरव चटवाल को संयुक्त सचिव एमडीडीए के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Ad

You cannot copy content of this page