कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने 19वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण, जानिए कार्यक्रम
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित ए. एन. सिंह हॉल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी 19वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा लेने हेतु किया गया।
दीक्षांत समारोह से पूर्व, 15 दिसंबर को दोपहर 2 बजे पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी ताकि मुख्य कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।
कुलपति प्रो. रावत ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समारोह से जुड़ी सभी तैयारियां समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से मंच सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर जोर दिया।
गौरतलब है कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावी छात्र-छात्राओं को माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, सहायक अभियंता संजय पंत आदि उपस्थित रहे।