नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए कुलपति प्रो. एनके जोशी
लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के उत्तराखंड के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में बुधवार को कुलपति प्रो. एनके जोशी सम्मिलित हुए। देहरादून में राजभवन में आयोजित समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान ने राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।
कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि भारतीय सेना में उप प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए उत्तराखंड के नए राज्यपाल को करीब 40 वर्ष की सेवा के दौरान कई अलंकरणों से नवाजा जा चुका है। भारत-चीन मामलों का विशेषज्ञ रहे नए राज्यपाल एवं नए कुलाधिपति को चार राष्ट्रपति पुरस्कार और दो चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमंडेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कुलाधिपति के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त होना कुमाऊँ विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व का विषय है।