हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में डोलमार रेस्टोरेंट के पास वाहन का हुआ एक्सीडेंट, देखिये वीडियो….

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज आपदा के दृष्टिगत समस्त प्रशासन फील्ड में सतर्कता के साथ राहत बचाव कार्य में लगा रहा ।
जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना अनुसार हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में डोलमार रेस्टोरेंट के पास आज एक वाहन का एक्सीडेंट हुआ लेकिन पास में ही फील्ड में तैनात नैनीताल तहसील के “आपदा वाहन” से तत्काल दोनों घायलो को हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे घायलों को त्वरित उपचार मिल सका, घायल सुजल ने प्रशासन की त्वरित कार्यवाही पर उनको धन्यवाद दिया है ।





