कैसा रहेगा पांच दिनों तक मौसम का पूर्वानुमान, नैनीताल में हादसा होते-होते बचा, आइये जानते हैं
नैनीताल- मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अलगे पांच दिनों 16 से 20 मई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है। राज्य के शेष जनपदों के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा/गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। सतही हवाएँ दिन के समय कहीं-कहीं तेज़ और झोंकेदार चलने की संभावना है ।
वंही पर्यटन नगरी में देर शाम लगभग 8 बजे तेज आंधी तूफान से नगर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है आंधी तूफान से नगर की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है तल्लीताल से स्टेशन पर जा रही वाहन के ऊपर एक पेड़ गिर गया। जिससे वाहन चालक के ऊपर होने वाली अनहोनी टल गई। पिछले दो घंटे से नगर में आंधी तूफान चल रहा है। इसके अलावा कई जगह टीन सेट से बने मकानों से छत की टिन चादर सहित खुद से निकल कर तेज हवा के साथ उड़ गई। आंधी तूफान चलने से यहां आयें सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l तेज आंधी के साथ कई जगह बिजली के तार भी गिर चुके हैं नगर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो चुकी है जिससे नगर वासियों के साथ साथ यहां पहुंचे सैलानियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर में तेज हवा के साथ आसमान गरज के साथ बारिश हो रही है। लगभग रात 8:30 बजे से सड़कों पर सन्नाटा छा गया है। सभी लोग विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए है उनको इंतजार है कि जैसे ही आंधी तूफान और बारिश के थमे जिनसे वो अपने गन्तव्य स्थानों पर जा सकें।