समाज कल्याण उत्तराखण्ड के द्वारा समस्त प्रकार की पेंशन के लिए समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट ssp.uk.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

ख़बर शेयर करें

समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की पेशन जैसे वृद्धावस्था, दिव्यांग, 0-18 वर्ष दिव्यांग पेशन, किसान पेंशन, तीलू रौतेली पेंशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा निराश्रित विधवा पेंशन, परित्यकता पेंशन योजना संचालित है। नोडल अधिकारी, आई०टी०सैल, समाज कल्याण उत्तराखण्ड के द्वारा उक्त समस्त प्रकार की पेशन के ऑन लाईन आवेदन समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट ssp.uk.gov.in मे प्राप्त किये जा रहे हैं। शासनादेशानुसार पेंशन स्वीकृति का अधिकार शहरी क्षेत्रों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे सम्बन्धित ग्राम पंचायत को दिया गया है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह बीते दिनों क्षेत्रीय भ्रमण – जनता दरबार के दौरान लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के स्तर पर ऑनलाईन आवेदन पत्र लम्बे समय तक अनुमोदन नहीं किये जा रहे हैं, जिस कारण आवेदकों के द्वारा अन्यन्त्र शिकायतें दर्ज और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी 10 दिन पहले, सहायक समाज कल्याण अधिकारी-खण्ड विकास अधिकारी 3 दिन और जिला समाज कल्याण अधिकारी 7 दिन,जबकि शहरी क्षेत्रों में सहायक समाज कल्याण अधिकारी 10 दस, उपजिलाधिकारी 5 दिन और जिला समाज कल्याण अधिकारी 5 दिन के भीतर पेंशन के आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित पटल / कार्मिक के द्वारा निर्धारित दिनों के अन्दर शतप्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पेंशन से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों एवं क्षेत्रीय कार्मिकों को निर्देश दिए कि ऑन लाईन प्राप्त विभिन्न पेंशन आवेदन पत्रों का निस्तारण निर्धारित तिथियों मे अनुसार सुनिश्चित करें। समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खण्ड विकास अधिकारी के माध्मय से प्रत्येक माह की 25 तारिख तक यह प्रमाण पत्र प्राप्त कराएंगे। जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी / सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर निर्धारित तिथि से अधिक समय पर कोई भी पेंशन आवेदन पत्र लम्बित नहीं रहा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ऑन लाईन यह परीक्षण करते रहेगें कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के स्तर पर 10 दिन से अधिक लम्बित आवेदन पत्र रखने वाले कार्मिक का नाम एवं कार्य क्षेत्र का विवरण अधोहस्ताक्षरी को प्राप्त करायेगें, ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनांक 9 सितम्बर, 2024 को प्रातः 11 बजे समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी स्तर पर तैनात व्यक्तिगत सहायक को गूगल मीट के माध्यम पेंशन आवेदन पत्र ऑन लाईन प्राप्त होने एवं उसके निस्तारण की जानकारी देंगे।

You cannot copy content of this page