युवा पत्रकार अमित शर्मा अध्यक्ष व डॉ. प्रदीप जोशी बने महासचिव

ख़बर शेयर करें



प्रेस क्लब हरिद्वार के बड़े उत्साह पूर्ण व रोचक ढंग से सम्पन्न हुए चुनावों में एनयूजे आई व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, गठबंधन ने जीत दर्ज करते हुए दूसरे व्यक्ति समूह के सभी सदस्यों को हरा दिया। अपनी रणनीति के तहत महा गठबंधन ने अध्यक्ष, महामंत्री सहित कार्यकारिणी के सभी 20 पदों पर भी जीत हासिल की। एनयूजे के अमित शर्मा अध्यक्ष व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अति वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रदीप जोशी महामंत्री पद पर विजयी हुए।
युवा पत्रकार अमित शर्मा ने जहां 80 वोट लेकर 40 के अंतर से वरिष्ठ सदस्य ललितेंद्र नाथ जोशी को पराजित किया, वहीं डा प्रदीप जोशी ने 71 वोट लेकर मेहताब आलम को पराजित किया।

कार्यकारिणी के 20 पदों के लिए हुए चुनाव में महागठबंधन के राहुल वर्मा 86 सबसे अधिक मत लेकर व सुनील पाल 85, बालकृष्ण शास्त्री 76, संजय रावल 77, तनवीर अली 75, जोगेन्द्र मावी 73, प्रदीप गर्ग 76, कुमार दुष्यंत 76, रोहित सिखोला 64, केपीएस चौहान 67, आशीष मिश्रा 63, गोपालकृष्ण पटुवर 68, डॉ० रुपेश शर्मा 62, महेश पारीख 67, हिमांशु द्विवेदी 64, अमित कुमार गुप्ता 64, प्रतिभा वर्मा 58, अहसान अंसारी 60, विवेक शर्मा 59, सुरेद्र बोकाड़िया 58 मतों के साथ विजयी हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, सहायक लव शर्मा व मनोज खन्ना ने देर-रात मतगणना सम्पन्न होने पर चुनाव परिणामों की विधिवत घोषणा की व सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।

लोक सभा चुनावों की आचार संहिता को देखते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष, महासचिव व सभी विजयी सदस्यों को मौके पर ही पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के अतिरिक्त आए हुए समाजसेवियों द्वारा भी विजयी प्रत्याशियों का फूल मालाएं पहनाकर व लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया, देर तक मिष्ठान वितरण चलता रहा।

You cannot copy content of this page