05 यूके नेवल सब यूनिट नैनीताल के एनसीसी कैडेट्स ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नैनीझील के आसपास चलाया स्वच्छता अभियान’

ख़बर शेयर करें

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर, 05 यूके नेवल सब यूनिट, डीएसबी कैंपस नैनीताल के कैडेट्स ने नैनीताल झील के आसपास स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस पहल का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
कुमायूॅ विश्वविद्यालय, नैनीताल के एनसीसी अधिकारी सब ले0 डॉ. रीतेश साह ने कैडेट्स को प्रेरित किया और उन्हें स्वच्छता के महत्व पर संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा पीढ़ी और बड़े पैमाने पर समुदाय को प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए स्वच्छ परिवेश बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता के प्रति कैडेटों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
अभियान के दौरान, कैडेट्स ने नैनी झील व ठंडी सड़क क्षेत्र से प्लास्टिक रैपर, पालीथीन, प्लास्टिक और कांच की बोतलों सहित बड़ी मात्रा में गैर बायोडिग्रेडेबल कचरा एकत्र किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार, एडवोकेट भानु प्रकाश मौनी, धीरज बिष्ट, कैडेट कैप्टन प्रियांशी बिष्ट कैडेट कैप्टन अर्चना वर्मा, कैडेट कैप्टन कैडेट लवली राणा, मीनाक्षी मेहरा, निष्ठा, प्रिंस, कनिका रावत, तुषार पाण्डे सहित 63 अन्य कैडेटों ने ठंडी सड़क और नैनीताल झील के आसपास के क्षेत्र की सफाई में भी योगदान दिया।

You cannot copy content of this page