नैनीताल बैंक प्रधान कार्यालय में मनाया गया पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का १३७ वां जन्मोत्सव

ख़बर शेयर करें

महान स्वतंत्रता सेनानी एवं नैनीताल बैंक के संस्थापक भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के १३७ वे जन्म जयंती के अवसर पर नैनीताल बैंक प्रधान कार्यालय में समस्त कर्मचारीओ द्वारा पंत जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनको याद किया |
इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक श्री निखिल मोहन जी ने उनके द्वारा किये गए कार्यो को याद करते हुए बताया की पंडित जी का पूरा जीवन देश सेवा व् देश वासिओ के उत्थान व् प्रगति को समर्पित रहा । उन्होंने समाज सुधारक की भूमिका में एक अद्वितीय योगदान दिया है । ऐसा ही उनका एक अनूठा योगदान हमारा नैनीताल बैंक है जिसकी सं १९२२ में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी ने स्थापना की और इस अप्रतिम योगदान के लिए हम आज भी उनके सहृदयआभारी है।
नैनीताल बैंक जिसने नैनीताल जैसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के छोटे से शहर में एक शाखा से अपने सफर की शुरुआत की थी वो आज देश के ५ राज्यों में १७० से अधिक शाखाओं के माध्यम से देश के शहरी व् दुर्गम क्षेत्रो में अपनी विशिष्ट सेवाएँ प्रदान कर रहा है।
भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती पर हम उनको सहृदय नमन करते है। इस अवसर पर बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ दीपक पंत, मुख्य वित्तीय अधिकारी महेश गोयल, मुख्य अनुपालन अधिकारी महेश जिंदल, प्रमुख जोखिम अधिकारी सचिन कुमार, वाईस प्रेसिडेंट राहुल प्रधान, वाईस प्रेजिडेंट मानव संसाधन अधिकारी अजय सेठ समेत बैंक के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी जन मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page