एनसीसी के ग्रुप कमांडर कमोडोर बीआर सिंह के द्वारा किया गया 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल का वार्षिक निरीक्षण
नैनीताल ग्रुप एनसीसी के ग्रुप कमांडर कमोडोर बी आर सिंह के द्वारा आज 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा पत्रावलियो, कार्यालय, हथियारों, प्रशिक्षण सामग्री व नौकाओं का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कमोडोर बीआर सिंह द्वारा एनसीसी यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन चंद्र विजय नेगी तथा सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने वाले नौसैनिकों के साथ व्यापक चर्चा की गई कि आने वाले प्रशिक्षण सत्र में एनसीसी में किस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनके द्वारा इस संदर्भ में चर्चा कर दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान डीएसबी परिसर के एनसीसी के कैडेट्स द्वारा कमोडोर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कैडेट्स को अपने संबोधन के दौरान कमोडोर बी.आर. सिंह ने उन्हें भारतीय रक्षा बलों में शामिल होने के अत्यधिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने भविष्य की उन संभावनाओं पर प्रकाश डाला, जो इस क्षमता में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए महत्वपूर्ण विकल्प चुनने वालों का अवसर प्रदान करती हैं।
अपने भाषण में कमोडोर बी.आर. सिंह ने भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान किए गए प्रचुर अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए प्रदान किए जाने वाले उल्लेखनीय अवसरो पर जोर दिया, जिससे अधिकारियों और नाविकों को सीमाओं के पार जाने वाली यात्रा शुरू करने का अनुभव मिला। इन अनुभवों के माध्यम से, व्यक्तियों को विविध संस्कृतियों में खुद को स्थापित करने, अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और अपने चरित्र को आकार देने और अपने व्यक्तिगत विकास में योगदान देने वाले अमूल्य जीवन सबक प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्राप्त होता है।
इस अवसर पर कैप्टन चंद्र विजय नेगी कमान अधिकारी चीफ इंस्ट्रक्टर जयभान, प्रशासनिक अधिकारी भागवत बिष्ट सहित यूनिट के सभी नौसैनिक व कार्मिक उपस्थित थे।