ख़बर शेयर करें

कैंची धाम में उमड़े बाबा के लाखों भक्त। अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में भवाली से 7 किलोमीटर दूर शिप्रा नदी के तट पर बसे कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और भक्ति के वातावरण में मनाया गया देर शाम तक लाखों भक्त बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर चुके थे। मंदिर कमेटी के संजीव ने बताया आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में कैंची धाम में विशेष पूजा-अर्चना और भोग लगाने के बाद भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया गया था। कैंची धाम के श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः 4 बजे से ही लाइन में लग गए थे। शांत मन से भक्ति पूर्ण भाव से महाराज के दर्शन कर रहे थे और दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य समझ रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया मंदिर जाने वाले मार्ग में इसलिए रात से ही लोग सड़क पर रात गुजार कर सुबह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस बार स्थापना दिवस में विदेशी भक्तों की संख्या कम थी लेकिन देश के विभिन्न राज्यों से लोग बड़ी संख्या में आकर महाराज की सेवा कर रहे थे देर शाम तक भक्तों की लंबी लंबी लाईन महाराज के दर्शन करने की आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु लगी थी लोग शांत मन और भक्ति से अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे इस अवसर पर आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा,अधीक्षक अपराध जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहानी, कोतवाल भवाली उमेश मलिक, पुलिस निरीक्षक डीआर वर्मा, कैंची चौकी प्रभारी कृष्ण गिरी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page