बड़ी घटना-गेहूं की कटी फसल की खोवे से भूसे के ढेर में लगी भीषण आग

ख़बर शेयर करें


नैनीताल- आज दिन शुक्रवार 22 अप्रैल की अपराहन: एमडीटी के माध्यम से फायर स्टेशन रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर क्षेत्र के ग्राम मनोरथ सेमल खेडिया मै गेहूं की कटी हुई फसल के खोवे में आग लगी है, जो तेजी से भूसे के ढेर की ओर बढ़ रही है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल के लिए रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो आग कटी हुई फसल के खोवे में और वहा पर रखे हुए भूसे के ढेर मै लगी थी जो तेज हवा होने के कारण चारों तरफ फैल रही थी और आवासीय घरों की ओर बढ़ रही थी। फायर स्टेशन यूनिट रामनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर एक होज रील की सहायता से तथा उपस्थित जनसमूह द्वारा बीटिंग मैथड के द्वारा आग को बुझाना प्रारंभ किया आग की स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन को और बुलाना पड़ा कड़ी मशक्कत के दोनो यूनिट तथा उपस्थित जन समूह द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

You cannot copy content of this page