गणेश चतुर्थी पर अधिवक्ताओ को मिली सौगात -जिला जज कमिश्नर ने पहले आवेदक को दिया चैम्बर निर्माण का फॉर्म

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। गणेश चतुर्थी अधिवक्ताओ के लिये खुशियां लेकर आयी है बुधवार को जिला जज राजेन्द्र जोशी व कमिश्नर दीपक रावत के हाथों पहला आवेदन फार्म जारी किया गया दरसअल जिला मुख्यालय होने के बावजूद दशको से न्यायालय परिसर में अधिवक्ता जिला न्यायालय में चैम्बर निर्माण की मांग कर रहे थे जिसपर अध्य्क्ष नीरज साह सचिव दीपक रूवाली सहित नयी कार्यकारणी के सभी सदस्यों ने चैम्बर निर्माण का संकल्प लिया। अध्य्क्ष नीरज साह ने कहा इच्छाशक्ति व सहयोग से किया गया कार्य ज़रूर सफल होता है वही अपने संबोधन में सचिव दीपक रूवाली ने कहा कि अधिवक्ताओ व उच्च अधिकारियों के सहयोग से चैम्बर निर्माण संभव हो पाया है जिसके लिये वे सभी का आभार व्यक्त करते है।दरसअल दशको से अधिवक्ता टिन शेड में बैठ जैसे तैसे अपना कार्य निपटा रहे थे जो अब बेहद जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पहुच चुके है वही बार की कार्यकारणी ने अपने फण्ड अधिवक्ताओ के सहयोग व प्रसायो से चैम्बर निर्माण को गति देने का काम किया जिसपर नया भवन अपना मूर्त रूप लेने लगा इसी क्रम में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को जिला जज राजेन्द्र कुमार जोशी व कमिश्नर दीपक रावत ने अधिवक्ताओ के लिये का आवेदन फार्म जारी किया बताते चले कि अब जल्द ही अधिवक्ताओ को चैम्बर सौपे जायेंगे।इस दौरान अध्य्क्ष नीरज साह सचिव दीपक रूवाली वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल मनीष मोहन जोशी तरुण चंद्रा उमेश कांडपाल गंगा बोरा किरन आर्य मनीष कांडपाल बी सी पाल हरिशंकर कंसल ओमकार गोस्वामी अखिलेश साह राजेश चंदोला भानु प्रताप मौनी प्रदीप परगाई अशोक मौलेखी हरीश भट्ट सुभाष जोशी गिरीश जोशी भुवन जोशी रवि आर्य प्रमोद तिवारी सोहन तिवारी मुकेश कुमार सुधीर कनवाल फैजल साह धीरज सिजवाली आर पी भट्ट अतुल धुसिया शंकर चौहान सरिता बिष्ट मुन्नी आर्य किरन आर्य जया आर्य अनिता जोशी आदि मौजूद रहे।

चैम्बर आवंटन का पहला फॉर्म जारी करते कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page