महरीन, सूरज, निशा, वैशाली, हर्षित सहित कई बाल वैज्ञानिक सम्मानित
प्रदर्शनी, गोष्ठी एवं पुरूस्कार वितरण के साथ विज्ञान दिवस आयोजित
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता सहित गोष्ठी में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय बाल विज्ञान में नैनीताल का नेतृत्व करने वाले बाल वैज्ञानिकों मेहररीन, सूरज और नीतू के दल को एवं बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपूरा की मार्गदर्शक शिक्षिका भारती भट्ट तथा इण्टर कॉलेज मोतीनगर के विज्ञान शिक्षक मदन गिरी गोस्वामी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब प्रभारियों के रूप मे बालिका इण्टर कॉलेज दौलिया की शिक्षकों रीता लसपाल एवं अभिलाषा कीर्ति को तथा स्वीप कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी के दौरान प्रधानाचार्य जी एस सेंगर, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश जोशी, वरिष्ठ शिक्षक सी के त्रिपाठी, हेम जोशी, गोपाल बोरा, भारती, मदन गिरी सहित प्रशिक्षु अध्यापक प्रियंका, गुंजन, भावना सहित बारह अन्य विद्यार्थियों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जनपदीय अकादमिक समन्वयक डॉ हिमांशु पांडे एवं प्रशिक्षु अध्यापक भावना द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर बाल वैज्ञानिकों द्वारा रंगारंग साँस्कृतिक प्रस्तुति विशेष सराहनीय रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोवर पवन पांडे, शुभम, प्रदीप, हिमांशु, रेंजर भूमिका, गाइड प्रियंका, मनप्रीत, स्काउट विशाल, अंश आदि ने विशेष योगदान दिया।