नैनीताल में एक सप्ताह का चलाया जाएगा इवनिंग स्टॉर्म अभियान, हो जाइये अलर्ट, नही तो हो सकती है आपके ऊपर भी कार्यवाही ?
नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट् द्वारा 28 अप्रैल से जनपद में चलाये जा रहे एक सप्ताह का इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत शहरो,कस्बो ,सार्वजनिक स्थानो पर सड़क के किनारे खुले मैदान ढाबो में असामाजिक तत्वो द्वारा शराब पीने एवं पिलाने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशानुसार आज 12 जून को हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व उ0नि0 मुनव्वर हुसैन चौकी प्रभारी राजपुरा द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिग अभियान चलाते हुये शराब पीने एवं पिलाने वालों तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल से प्राप्त गैर जमानती वारंट फौजदारी बाद संख्या 262/2020 धारा 13 जी एक्ट थाना हल्द्वानी में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त अभिषेक आर्य पुत्र श्री रमेश आर्य निवासी वार्ड no 12 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर किया गया। अभियुक्त कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जाएगा। गिरफ्तार टीम में उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन प्रभारी चौकी राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल, कांस्टेबल ललित बिष्ट शामिल रहे।