कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा 01 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली समस्त परीक्षाओं को व्यापक छात्रहित में 01 माह के लिये की गई स्थगित
आज मंगलवार 31 अगस्त को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा कुलपति जी के सम्मुख वर्तमान में व्याप्त कोविड-19 महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत विश्वविद्यालय द्वारा 01 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली परीक्षाओं के सम्बन्ध में विद्यार्थियों के समक्ष उत्पन्न कठिनाईयों एवं पाठ्यक्रम पूर्ण न होने इत्यादि से अवगत कराया गया। परिसरो/महाविद्यालयों / संस्थानों के विद्यार्थियों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए छात्र संगठनों के अनुरोध पर माननीय कुलपति जी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में विश्वविद्यालय द्वारा 01 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली समस्त परीक्षाओं को व्यापक छात्रहित में 01 माह के लिये स्थगित किया जाता है। संशोधित विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वैबसाईट के माध्यम से पृथक से
शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि समस्त परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में इस अवधि में व्यापक छात्रहित में ऑफलाईन माध्यम से नियमित कक्षाओं का संचालन करते हुए शिक्षण कार्य सम्पादित किया जायेगा तथा समस्त पाठ्यक्रम पूर्ण किये जायेंगे। जिन पाठ्यक्रमों में प्रयोगात्मक कक्षाये अनिवार्य हैं उन समस्त पाठ्यक्रमों में इस अवधि में समस्त प्रयोगात्मक कक्षाओं का ऑफलाईन माध्यम से विधिवत् संचालन किया जायेगा जिससे समस्त अभ्यर्थी अपने प्रयोगात्मक कक्षाओं के पाठ्यक्रम को इस अवधि में पूर्ण कर सकें। उपरोक्त समस्त कक्षाओं के संचालन में भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविड – 19 महामारी से बचाव के सम्बन्ध में निर्गत समस्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य होगा।