नैनीताल में कोविड-19 से 23 मृत व्यक्तियों में से 07 लोंगो के परिजनों की हुई तस्दीक, लोंगो का रहा सराहनीय प्रयास

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि तहसील नैनीताल के क्षेत्रान्तर्गत व्यक्तियों की कोविड-19 से 23 लोंगो की मृत्यु हो जाने के उपरान्त आज 31 जनवरी सोमवार तक 07 लोंगो के परिजनों की तस्दीक लोंगो के सराहनीय प्रयासों से हो चुकी है। जिसमे से अभी कुल संख्या 16 शेष रह गए है जोकि इस प्रकार है 1.राकेश पंत मल्लीताल, 2.नंदन अधिकारी भवाली, 3.मिलन लाल नैनीताल, 4.आशा देवी नैनीताल, 5.आनंद सिंह भंडारी नैनीताल 6.रुक्मड़ी जॉसेफ नैनीताल 7. राजेन्द्र सिंह नैनीताल,8. सुभाष तल्लीताल,9. रेनू नैनीताल,10. अनिल स्वामी अभय लॉज मल्लीताल,11.जयंती देवी नैनीताल, 12.कमला आर्या मल्लीताल 13. मदन लाल नैनीताल 14.गोविंद पंत आयरपाटा,15. जगदीश चंद्र भीमताल,16.मोहित कुमार नैनीताल कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के संबंध में यदि किसी व्यक्ति विशेष को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह तत्काल श्री युगल किशोर पाण्डे, नायब तहसीलदार नैनीताल के मो. नं. 7251827343 या कार्यालय तहसील नैनीताल के दूरभाष नं.05942-235459 में सम्पर्क स्थापित करते हुए संबंधितों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं।

You cannot copy content of this page