इग्नू के सत्रांत परीक्षा जून 2021 हेतु 15 जून तक करें आवेदन
इग्नू के सत्रांत परीक्षा जून 2021 के परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने प्रारम्भ हो गए हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिमतिथि 15 जून 2021 है। शिक्षार्थियों को इग्नू वेबसाइट पर सत्रांत परीक्षा के ऑनलाइन पोर्टल (https://exam.ignou.ac.in/) द्वारा इस हेतु आवेदन करना है। इस बार परीक्षा आवेदन शुल्क प्रति विषय रु 200 /- (दो सौ ) रहेगा। इग्नू देहरादून क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत 2 जेल केन्द्रो के अतिरिक्त 14 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।
वर्तमान कोरोना महामारी के रहते जून की सत्रांत परीक्षाएं फ़िलहाल के लिए स्थगित की गयी हैं , एवं शीघ्र ही इन परीक्षाओं का कायर्क्रम विश्वविधालय द्वारा घोषित किया जायेगा। परीक्षाओ के प्रारम्भ होने की तिथि की घोषणा परीक्षा से लगभग 2 सप्ताह पहले की जाएगी।
इग्नू में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष या सेमेस्टर हेतु पुनः पंजीकरण या रि-रेजिस्ट्रशन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है, जिसके आवेदन की अंतिम तिथि भी 15 जून 2021 है। शिक्षार्थियों को इग्नू वेबसाइट पर पुनः पंजीकरण के ऑनलाइन पोर्टल (https://onlinerr.ignou.ac.in/) द्वारा आवेदन करना है।
इग्नू के सत्रांत परीक्षा जून 2021 के सत्रीय कार्य या असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि फ़िलहाल 31 मई 2021 है। सत्रीय कार्य अध्ययन केन्द्रो पर जमा किये जा रहे हैं। हालाँकि अभी महामारी के कारण कॉलेज के बंद रहने से सत्रीय कार्य जमा करने में कुछ दिक्कते हो सकती हैं। इस सम्बन्ध में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र एवं अध्ययन केंद्रों द्वारा शिक्षार्थियों को विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जा रहा है।
शिक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि इस सम्बन्ध में अद्यतन सूचना पाने हेतु वे इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून द्वारा टेलीग्राम ऍप पर संचालित शिक्षार्थियों के ग्रुप को ज्वाइन करें। इस ग्रुप को ज्वाइन करने का लिंक (https://bit.ly/3yfCODe) इग्नू देहरादून की वेबसाइट पर ‘न्यूज़ एवं इवेंट्स’ पेज पर उपलब्घ है।
।