कारगिल विजय दिवस पर हुआ नटराज नृत्य कला केंद्र में, “वन्दे मातरम कार्यक्रम”
कारगिल विजय दिवस पर आज नटराज नृत्य कला केंद्र में हुआ वन्दे मातरम कार्यक्रम , जिसमें भारत के अमर शहीदों को नृत्य और संगीत द्वारा भाव भीनी श्रद्धांजली दी गई , कार्यक्रम का आरंभ निर्देशिका वंदना शर्मा द्वारा कारगिल के वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर वन्देमातरम गायन किया गया जिसमें आभा,रक्षिता, प्राची, लावन्या, ऋशिका, इहिता, आदि ने प्रस्तुति दी, इसके बाद ए वतन मेरे आज़ाद रहे तू देशभक्ति गीत पर वामा शर्मा, सुहानी शर्मा, पलक और स्कंदा ने प्रस्तुति दी, अवंतिका, जिज्ञासा, तपस्विनी, आराध्या, प्रनवी, दीपशिखा, निवृति आदि ने देश मेरा रंगीला पर प्रस्तुति दी, कारगिल की विजय गाथा के बारे में डा॰ एम् के शर्मा ने बताया ओर कैप्टेन विक्रम बत्रा , कैप्टेन मनोज पांडेय की शौर्य गाथा के बारे में जानकारी सबको दी, इसके बाद देश भक्ति गीत नृत्य पर नटराज के सभी कलाकार बच्चो ने प्रस्तुति दी ।