कार्य संस्कृति में सुधार ला गुड गर्वनेंस का परिचय दें अधिकारी एवं कर्मचारी : कुलसचिव दिनेश चन्द्रा

ख़बर शेयर करें


नैनीताल- प्रशासनिक भवन के सभागार में सोमवार को मा० कुलपति प्रो० एन०के० जोशी के निर्देशानुसार कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की। जिसमें अधिकारियों को समय पर दफ्तर आने व कार्य संस्कृति में सुधार लाने का नसीहत दी गई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को विकास के पथ पर आगे ले जाना है है तो अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को अपनी जवाबदेही निभानी होगी।

कुलसचिव ने अधिकारियों से परिचय करते हुए कहा कि यह पहली बैठक है, लेकिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति में सुधार लाना अतिआवश्यक है ताकि जीरो टॉलरेंस की नीति पर संचिका का निष्पादन हो। इसमें किसी तरह का भेदभाव, पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने कहा कि ऐसी संस्था में काम करना वास्तविक आनंद देता है जहाँ लोग काम को उत्साहपूर्वक करते हैं और समस्याओं को मिल-बाँटकर सुलझाने का प्रयत्न करते हैं। जो विद्यार्थी या संस्था के प्रतिनिधि हमारे पास अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं हमारी कोशिश होनी चाहिए कि समय पर और विनम्रता से उनकी समस्या का समाधान हो। लोग आपसे प्रभावित हो और आपके कार्यों की प्रशंसा करें।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों एवं सम्बद्ध संस्थाओं को प्रशासनिक भवन के चक्कर नहीं लगाने पड़े इसको लेकर मा० कूलपति की अनुमति से कंप्लेंट उंड मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जायेगा। सभी अधिकारी इसकी गंभीरता को समझते हुए प्राप्त होने वाले आवेदनों को अपने स्तर पर निराकरण करने की कार्रवाई समय सीमा में करेंगे। इस सेल के माध्यम से माह में दो बार सभी सेक्शनों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी साथ ही प्रशासनिक कार्यों में तेजी लायी जायेगी।

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक श्री आर०एल० आर्या, परीक्षा नियंत्रक प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री पूरन चंद्र पाठक, श्री अभिराम पंत एवं श्रीमती आशा आर्या के साथ ही समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page