माई भारत के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर करें

मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र नैनीताल के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान नैनीताल जिले के रामनगर एवं हल्द्वानी ब्लॉक में किया गया । कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया के निदेशानुसार स्वयंसेवक मदन मोहन , प्रकाश बिष्ट एवं भावना ने अपने साथी तृप्ता, बीना, सुरेश, भरत , अभिषेक आदि के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में शुरुआत से आगामी 23 जनवरी यानी एक सप्ताह तक शहर के मुख्य स्थानों पर निरन्तर सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन के बीच जागरूकता के लिये प्रेरित किया व सभी को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम में हल्द्वानी के यातायात निरीक्षक श्री शिवराज बिष्ट जी का विशेष सहयोग रहा।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 22 जनवरी को गोलाकार क्षेत्र में जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली कराई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय परिवहन अधिकारी RTO गुरदेव सिंह उपस्थित रहे। और वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नीरज सिंह रैकवाल, प्रधान सुंदर पुर , अर्जुन सिंह बिष्ट, प्रधान खेड़ा एवं धर्मेंद्र सिंह रैकवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूदा रहे।
गुरदेव सिंह ने कहा कि हम सब को सामूहिक प्रयास से जनपद को दुर्घटना मुक्त बनाना हैं, हम पंच मंत्र का उपयोग करके सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं जिसमें हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने के साथ साथ ड्राइविंग के समय मोबाइल का उपयोग बिल्कुल न करें और नशा करके वाहन न चलाएं साथ ही ओवर स्पीड में वाहन बिल्कुल न चलाएं | समाजसेवी प्रकाश सिंह बिष्ट ने कहा कि सड़क सुरक्षा आज का सबसे गंभीर विषय है, हम छोटी-छोटी सावधानी बरत कर बड़ी दुर्घटनाओं को टाल सकते हैं। सड़क सुरक्षा के मांनको को हम अपनी आदत बनाएं। जिला युवा अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मे युवाओं द्वारा गंभीरता के साथ विभिन्न जागृति कार्यक्रम चलाये जाएंगे और अच्छा मददगार बनने के लिये भी युवाओं को प्रेरित किया एवं कार्यक्रम के प्रारूप और सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने के साथ साथ सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा। इस अवसर पर मदन, प्रकाश, भावना, तृप्ता, बीना, सुरेश, भरत , अभिषेक अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page