(दुःखद समाचार):- नैनीताल माल्डन कॉटेज निवासी कौशल्या देवी पांडे का हुआ निधन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल माल्डन कॉटेज निवासी कौशल्या देवी पांडे का आज हल्द्वामी में निधन हो गया वो 94 वर्ष की थी । पचार की मूल निवासी कौशल्या देवी कुछ समय से हल्द्वानी बिठौरिया में अपने आवास में रह रही थी । उनके तीन पुत्र है तथा एडवोकेट बसंत पांडे तथा एडवोकेट नवल पांडे एच एम टी में कार्यरत रहे । उनका अंतिम संस्कार आज रानीबाग में 2 बजे किया जाएगा । कौशल्या देवी के निधन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा श्रद्धांजलि दी है । कूटा ने कहा है कि उनका निधन समाज के लिए बड़ी क्षति हुई है है । कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,प्रो.नीलू ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ विजय कुमार, डॉ संतोष कुमार ,डॉ पैनी जोशी , डॉ दीपिका पंत ,डॉ सीमा, प्रो.अनिल बिष्ट , डॉ उमंग, डॉ नागेंद्र शर्मा , डॉ रितेश साह ,डॉ युगल जोशी ने दुख व्यक्त करते हुए शोक किया है

You cannot copy content of this page