बार संघ सचिव ने करी मांग विशेष कैम्प लगाकर हो अधिवक्ताओं का वेक्सिनेशन
नैनीताल। बार संघ सचिव ने अधिवक्ताओं का कोविड वैक्सीन जल्द से जल्द करवाने की मांग करी है जिसपर जिलाधिकारी मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुवे इसी हफ्ते कैम्प लगा टीकाकरण करने का आश्वाशन दिया गुरुवार को बार संघ के सचिव दीपक रुवाली ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को पत्र सौपते हुवे कहा कि अधिवक्ताओं को कोविड- काल मे भी न्यायालयी कार्यो के लिये रोज आना जाना पड़ता है व इसी दौरान वह वादकारियों गवाहों पुलिस व डॉक्टर्स के संपर्क में आते है जिस कारण लगातार उनको व उनके परिवारजनों को कोविड का खतरा बना रहता है कहा कि पिछले माह के अंत मे भी उनके द्वारा अधिवक्ताओं के लिये परिसर में विशेष कैम्प लगा तत्काल अधिवक्ताओं के वेक्सिनेशन की मांग जिलाधिकारी से करी गयी थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही उनके द्वारा अमल में नही लायी गयी कहा कि जिलाधिकारी जिला बार को सहयोग करते हुवे तत्काल मातहतों को अधिवक्ताओं का वेक्सिनेशन करने का निर्देश दे जिसपर जिलाधिकारी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुवे सचिव को इसी हफ्ते परिसर में कैम्प लगा अधिवक्ताओं का वेक्सिनेशन करने का आश्वाशन दिया है इस दौरान
वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योतिप्रकाश बोरा उपसचिव किरन आर्य व उमेश कांडपाल रवि आर्य दयाकिशन पोखरिया शंकर सिंह चौहान बाला विदुषी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे