बड़ी खबर:- स्मैक सप्लायर चढ़ा मल्लीताल पुलिस के हत्थे, लाखों की स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने कुल- 39.57 ग्राम स्मैक किया बरामद

ख़बर शेयर करें

 एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को नशा  मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित* किया गया है।

   आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान हरबंस सिंह एसपी सिटी/ क्राइम यातायात नैनीताल व सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मंगोली भूपेंद्र मेहता द्वारा पुलिस टीम द्वारा घटगड़ वन विभाग की चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक जिसमें एक व्यक्ति पीछे से बैठा था पुलिस को देखकर दूर ही उतरकर पैदल आने लगा जो संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उसे रोक कर पूछताछ व चैक किया गया तो उसके पास से 31.99 ग्राम स्मैक बरामद हुआ जिसे गिरफ्तार कर थाना मल्लीताल में धारा 8/ 21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर नैनीताल में युवाओं को बेचने जा रहा था वह स्मैक सप्लायर का काम करता है।
इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक युवक को 07.58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाने में धारा- 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page