(बड़ी खबर)- नैनीताल के पास के गाँव खमारी, मंगोली मे गुलदार का आतंक, देखिये यह वीडियो….

ख़बर शेयर करें


नैनीताल के पास के ही गाँव खमारी, मंगोली मे आज कल आये दिन घरों के आसपास गुलदार के दिखने से भय व खतरे का माहौल व्याप्त है। आज सुबह लगभग 05:30 से 06:00 बजे करीबन पूर्व प्रधानाध्यापक देवेन्द्र प्रसाद बुढलाकोटी, निवासी – खमारी, मंगोली तह० व जिला नैनीताल के घर के सीसी टीवी कैमरा मे घर के आँगन मे व घर के आसपास काफ़ी देर तक गुलदार टहलता नजर आया।
स्थानीय लोगो का कहना है कि पूर्व मे भी आये दिन गुलदार गाँव मे घरों के आसपास देखा जा चुका है जिससे ग्रामीणों और क्षेत्रवासियो मे भय का माहौल व्याप्त है एवं इसकी सूचना उनके द्वारा दूरसंचार के माध्यम से वन विभाग को भी दे दी गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि पशु पालन उनकी आजीविका का हिस्सा है जिनके रख रखाव व जरूरी कार्यों के लिए उन्हें सुबह जल्दी उठना पड़ता है और ऐसे मे सुबह सुबह घरों के आँगन या उनके घरों के आसपास गुलदार का इस तरह बेखौफ नजर आना ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। ग्रामीणों को डर है कि गुलदार कोई अप्रिय घटना ना घटित कर दे। ग्रामीणों की वन विभाग से गुहार है कि उनकी सुरक्षा के लिए उचित उपाय वन विभाग द्वारा किये जायें।

You cannot copy content of this page