(बड़ी खबर):- मां नन्दा देवी मेला, कदली वृक्ष के नगर नैनीताल भ्रमण के दृष्टिगत यातायात रहेगा डायवर्ट
नैनीताल शहर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नन्दा देवी महोत्सव मनाया जायेगा जिसमें कुमांऊ से बड़ी सख्या में श्रद्वालु अपने वाहनो से मेले में आते है,जिस कारण शहर में यातायात का दबाव बढ़ जाता है। 09 सितम्बर को कदली वृक्ष का नगर नैनीताल भ्रमण होना है। कदली वृक्ष के नगर भ्रमण के दौरान यातायात प्लान निम्नवत रहेगा।
👉🏻कदली वृक्ष रूसी से बारापत्थर के रास्ते लगभग 12.30 बजे सूखाताल लाया जाएगा।
👉🏻जब कदली वृक्ष सुखाताल से चीनाबाबा, घोडा स्टैण्ड, को आयेगा उस समय बारापत्थर से आने वाला ट्रैफिक सुखाताल पर रोका जायेगा।
👉🏻 जब कदली वृक्ष को चीनाबाबा मन्दिर तिराहा से मोहन को होते हुए घोडा स्टैण्ड की तरफ को आयेगा उस समय मन्नुमहारानी से आने वाला ट्रैफिक को चीनाबाबा तिराहा से मस्जिद तिराहा की तरफ डायवर्जन किया जायेगा मैट्रोपोल वाला रोड उस समय टू-वे रहेगा।
👉🏻जब कदली वृक्ष अपर मालरोड डाट होते हुए हल्द्वानी रोड स्थित वेष्णोमन्दिर लाया जाता है। यहां पर लगभग 30 मिनट पूजा की जाती है। इस दौरान हल्द्वानी रोड से आने वाला ट्रैफिक कुछ समय के लिए हनुमान गढी पर रोका जायेगा। परन्तु नैनीताल से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिक यथावत सुचारु रुप से चलाया जायेगा।
👉🏻 जब कदली वृक्ष डांट से अपर माल रोड पर पहुंचेगा उस समय चीना बाबा से आने वाला ट्रैफिक घोडा स्टैण्ड से डायवर्ट कर मस्जिद तिराहा से राजभवन होते हुए डांट चौराहा पर आयेगा। इस दौरान भवाली से आने वाले ट्रैफिक को टूटापहाड़ तथा हल्द्वानी से आने वाले ट्रैफिक को हनुमान गढी पर कुछ समय के लिए रोका जायेगा।
👉🏻जब कदली वृक्ष रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल से घोडा स्टैण्ड होते हुए मोहन को होते हुए चीनाबाबा की तरफ को जायेगा तब मन्नुमहारानी की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को चीनाबाबा से मेट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन होते हुए डांट को भेजा जायेगा।
इसी क्रम में रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक को भी मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल के रास्ते चीनाबाबा की तरफ को जायेगा। (मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल होते हुए चीनाबाबा तक रोड टू-वे रहेगा।
👉🏻जब कदली वृक्ष खडी बाजार से कोतवाली के सामने पहुंचेगा तब चीनाबाबा से घोडा स्टैण्ड की तरफ को आने वाला ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड पर बैरियर लगाकर अपर माल रोड की तरफ को भेजा जायेगा तथा लोअर माल रोड से मस्जिद की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रिक्शास्टैंड मल्लीताल पर रोका जायेगा जब तक कि कदली वृक्ष कोतवाली के सामने से फ्लैट पार्किंग में नही जाता।
👉🏻नैनीताल शहर में यदि यातायात का दबाव अधिक होता है तब रुसी। व रुसी-2 से व मस्जिद तिराहा भवाली से डायवर्जन किया जायेगा व थान मल्लीताल व तल्लीतात द्वारा सटल सेवा शुरु कर यातायात सुचारु संचालन किया जायेगा।