हाईकोर्ट में रक्तदान शिविर: अधिवक्ता पति पत्नी और याची ने भी किया रक्तदान
यहां हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में भारत विकास परिषद द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में अधिवक्ताओं, पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
शिविर में कुल 47 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में
रक्तदान करने वालों में 39 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल थीं। रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि डा. सरस्वती खेतवाल ने प्रमाणपत्र प्रदान किये। शिविर में रक्तदान करने वालों में अधिवक्ता पति पत्नी विपुल शर्मा और खुशबू तिवारी, पुलिस विभाग की जानकी भंडारी सहित 60 वर्षीय अधिवक्ता विवेक पाठक ने भी रक्तदान किया। विवेक पाठक ने गत वर्ष भी शिविर में रक्तदान किया था। इस दौरान कोर्ट केस के संबंध में हरिद्वार से नैनीताल आए राजीव हिमरानी ने भी रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में बार एसोशियेशन के सौरभ अधिकारी विकास कुमार गुगलानी, नवीन जोगी और नवीन बिष्ट सहित भारत विकास परिषद की ओर से संरक्षक डीसीएस खेतवाल, अध्यक्ष अनिल जोशी, राजेश शर्मा, मनोज तिवारी, भगवती विष्ट, एन. के पपने, मीनू बुधलाकोटी स्वाती वर्मा, , कविता गंगोला, ममता रावत, ज्योती ढौंढियाल, रमा तिवारी
सहित बीडी पांडे चिकित्सालय की ओर से प्रियांशु व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।