LLB, BA LLB,BBA LLB,M.A., Master of Journalism and MassCommunicati परीक्षाओं में सम्मिलित विद्यार्थियों का परीक्षाफल हुआ घोषित
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सम/विषम सेमेस्टर सत्र 2020 में सम्मिलित विद्यार्थियों की निम्न परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है.
LLB 1″ Semester, BA LLB 1″ Semester, BBA LLB 1″ Semester,M.A. in Animanation & Design 1″ Semester, Master of Journalism and Mass Communication L.E. 3rd Semester परीक्षाओं में सम्मिलित विद्यार्थियों के परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net के माध्यम से घोषित किये जा रहे हैं। विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net/student/Student में लॉग इन करने के पश्चात अपना अनुक्रमांक/पंजीकरण संख्या/ईमेल अथवा मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट
में लॉगिन कर अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त परिसर/महाविद्यालयों के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने परिसर/महाविद्यालय से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है।