केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के विद्यार्थियों के लिए है खास खबर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षाओं की तिथि तय होने के पश्चात विद्यार्थियों ने पूरे लगन के साथ परीक्षा की तैयारियां एकाग्रता को ध्यान देते हुए प्रारंभ कर दी हैं। 10 फरवरी दिन गुरुवार की देर शाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि जारी करते हुए सीबीएसई की परीक्षाएं 26 अप्रैल को होना तय हुआ है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से होंगी। कोविड-19 के वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। 10वीं और 12वीं की डेटशीट भी सीबीएसई द्वारा जल्द जारी की जाएगी। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में पुनरावृत्ति चल रहा है। परीक्षाओं की तिथि सही समय में आने से सीबीएसई के विद्यार्थियों को तैयारी मौका मिल सकेगा।