मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की दी प्रेरणा

ख़बर शेयर करें


नेहरू युवा केंद्र एवं माई भारत नैनीताल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, नैनीताल  में 3 से 7 फरवरी 2025 तक आयोजित 5 दिवसीय बॉर्डर क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आज अंतिम दिन रहा।  इस कार्यक्रम में राजस्थान के बाड़मेर, पंजाब के अमृतसर, बिहार के मधुबनी, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी एवं पश्चिम बंगार के उत्तर दिनाजपुर से 5–5 युवा एवं दो ग्रुप लीडर कुल 27 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार पांडे, मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जहां बिहार राज्य की छट पूजा को अनेकता में एकता के रूप में दिखाया गया, वहीं राजस्थान के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी, पश्चिम बंगाल द्वारा जल ही जीवन है विषय पर प्रदर्शनी दी गई, उत्तर प्रदेश की टीम ने स्वतंत्रता संग्राम की कुछ झलक प्रस्तुत की और पंजाब के प्रसिद्ध भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार पांडे ने सभी की प्रस्तुति की सराहना की और सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और युवाओं को ज्ञान की जिज्ञासा रखने एवं सभी संस्तुति का सम्मान करने के बारे में बताया और साथ अपने भ्रमण के अनुभव साझा किए । मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा भी सभी प्रतुस्तियों की सराहना की गई एवं इसी तरह आगे भी प्रतिभाग करते रहने के लिए प्रेरित किया गया । समापन में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया द्वारा सभी अतिथियो एवं प्रतिभागी युवाओ का आभार प्रकट किया गय। पुष्कर दानू प्रशिक्षक द्वारा युवाओं का आभार प्रकट किया गया, समापन से पूर्व सभी राज्यों के युवाओं द्वारा अपने अनुभव साझा किये एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल का आभार प्रकट किया गया, राजस्थान से ललित सुथार, उत्तर प्रदेश से देवेंद्र पाल ,पश्चिम बंगाल से  मो ॰ मन्नान, बिहार से अमन, पंजाब से असीम द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल की सराहना की ।
कार्यक्रम का संचालन हरगोविंद सिंह मेहरा लेखा एवं कार्यक्रम पर्वेक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आरती, रूपा ,अनुज आदि का विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page