सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 55025 मतों से हासिल की जीत
चम्पावत – विधानसभा चंपावत उप निर्वाचन 2022 में डांक मत पत्रों की मतगणना को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिला कार्यालय सभागार में सर्विस वोटर के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम(ईटीपीबीएस) से प्राप्त मतों की स्कैनिंग व गणना कार्य में तैनात सभी कार्मिकों एवं एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार चन्याल ने अवगत कराया कि सर्विस मतदाता यानी सेवामतदाताओं जो सेना एवं अर्द्ध सैन्य बलों में कार्यरत हैं उन्हें डांक मत पत्र इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित किए गए हैं जो उनके मुख्यालय को ऑन लाइन भेजे गए हैं जिन्हें वह प्रिंट कर मतपत्र को निर्धारित लिफाफे में डांक के माध्यम से भेजते हैं जो मतगणना तिथि को मतगणना प्रारंभ होने का समय प्रातः 8 बजे तक डांक विभाग द्वारा निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए गए सभी डांक मत पत्रों की गणना की जाएगी। इन सभी प्राप्त मतों की गणना से पूर्व मतगणना स्थल में स्कैंनिंग कर मिलान किया जाता है। प्रशिक्षण में इस सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं कार्य के बारे में सभी कार्मिकों को गहनता से द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। सर्व प्रथम इन प्राप्त मतों की स्कैंनिंग का कार्य किया जाएगा उसमें जो वैध मत होंगे उन्हें डांक मत पत्र वाली टेबल में भेजा जाएगा जहॉं पर उनकी गिनती का कार्य होगा।
प्रशिक्षण में मतगणना संबंधित जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि ईटीपीबीएस से प्राप्त डांक मत पत्रों की गणना हेतु 6 टेबल तथा 14 कार्मिक लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल में दो कार्मिक तैनात किए गए हैं इसके अतिरिक्त 2 एआरओ भी तैनात किए गए हैं।
डांक मत पत्रों की गणना हेतु कुल 4 टेबल लगाए गए हैं प्रत्येक टेबल में 1 मतगणना सुपरवाइजर 2 मतगणना सहायक 1 माइक्रो ऑबजर्वर कुल 4 कार्मिक रहेंगे। इस हेतु रिजर्व सहित कुल 27 कार्मिक व 5 एआरओ तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा की स्कैनिंग एवं गणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का पालन करते हुए कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करें।
प्रशिक्षण में सहायक नोडल जीवन कलोनी सहित सभी एआरओ व मतगणना कार्मिक आदि मौजूद रहे।