सीएम के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी –  जनपद नैनीताल को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। भारत सरकार की ओर से जनपद को विगत बुधवार को दिल्ली मे आयोजित समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिह तोमर द्वारा पुरस्कृत किया गया। जनपद नैनीताल का पुरस्कार मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार द्वारा लिया गया।
दिल्ली से वापस आने के बाद मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने मीडिया सेन्टर मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य कृषि अधिकारी डा0 कुमार को प्रदेश सरकार की ओर से बधाई तथा शुभकामनायेें दी तथा उन्हे सम्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया सेन्टर के उपनिदेशक श्री योगेश मिश्रा भी मौजूद थे।
श्री धनपत कुमार द्वारा बताया गया कि योजना प्रारम्भ से ही जिला प्रशासन, अन्य विभागीय अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनपद के समस्त कृषकों का उक्त योजना मे पंजीकरण किया गया तथा वर्तमान तक लगभग जनपद के 56 हजार कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है। पूर्व मे कृषकों द्वारा खातों एवं आधार मे नाम संशोधन हेतु शिकायतें प्राप्त हुई। उन शिकायतों को जवाबी पोस्टकार्ड के माध्यम से संशोधित सूचना  प्राप्त कर शिकातय का त्वरित निवारण किया गया। जिसके आधार पर ही राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु जनपद का चयन किया गया। मुख्य कृषि अधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, जप्रतिनिधियों तथा जिले भर के किसानो का आभार व्यक्त किया।


You cannot copy content of this page