कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालय/संस्थान के विद्यार्थियों के लिये परीक्षा को लेकर जारी किया अपडेट
नैनीताल- कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालय/संस्थान के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सूचना से अवगत कराते हुए कहा है कि स्नातक विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा/बैक परीक्षा,स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा/बैक परीक्षा,स्नातक वार्षिक पद्धति सुधार परीक्षा, स्पेशल बैक व्यवसायिक परीक्षा (जहाँ लागू है) परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय की वैबसाईट के माध्यम से वर्तमान में भरे जा रहे है। इस हेतु आवेदन पत्र आनलाईन माध्यम से भरे जाने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी को सुनिश्चित की गई है। तिथि तक विद्यार्थी परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा आवेदन शुल्क आनलाईन माध्यम से भरा जाना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा की स्थिति में किसी भी दशा में उक्त तिथि के उपरान्त विद्यार्थी सन्दर्भित परीक्षाओं हेतु अर्ह नहीं होंगे।