विनोद शाही बने पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान के संयोजक

ख़बर शेयर करें


आज पहाड़ी आर्मी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन का विस्तार किया गया। विनोद शाही(पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान के संयोजक) को प्रदेश संगठन महामंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई, भगवंत राणा को कोषाध्यक्ष, पूर्व मेयर प्रत्याशी भुवन पांडे(पहाड़ी हिंदू) को हल्द्वानी नगर अध्यक्ष व जिला प्रभारी पूर्व सैनिक बनाया गया, हिमांशु शर्मा को नैनीताल जिला प्रभारी, मोहित राणा को नैनीताल युवा जिलाध्यक्ष, विनोद नेगी को युवा हल्द्वानी नगर अध्यक्ष, गौरव गोस्वामी को संगठन मंत्री और कपिल शाह को नैनीताल जिला मंत्री।
यूसीसी पर आंदोलन की तैयारी
बैठक में सर्व सहमति से यूसीसी कानून को वापस लेने के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। वक्ताओं ने कहा यह देवभूमि पर एक नाजायज काला कानून(लिव इन रिलेशन) जबरदस्ती थोपा जा रहा है, जिससे उत्तराखंड में रहने वाले पहाड़ी हिंदुओं में सामाजिक विकृति फैलाने के रूप में देखा जा रहा है और एक वर्ष में इस राज्य में स्थाई निवास देने के प्रावधान से यहां की संस्कृति एवं अस्मिता से खिलवाड़ होगा, संसाधनों को लूटा जाएगा, जिसके विरोध के लिए पहले चरण में 4 फरवरी से हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता के बीच जनमत कराया जाएगा।
इस दौरान संगठन के संस्थाक अध्यक्ष हरीश रावत, जिलाध्यक्ष मोहन कांडपाल, पंकज जोशी, भुवन चंद्र परगाई, नेत्र बल्लभ जोशी, राजेंद्र भंडारी, भरत परिहार, सौरव जोशी, विवेक शाह, सतीश फ़ुलारा आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page