पिथौरागढ़- सीएमओ डॉ एच सी पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के वैक्सिनेशन को लेकर आज दस सेक्शन साइट जिला चिकित्सालय ,जिला महिला चिकित्सालय,पिथौरागढ़ 4 पीएचसी, इग्यारदेवी,बड़ालु, कनालीछीना,बेरीनाग। 4 सीएचसीधारचूला,गंगोलीहाट,डीडीहाट,मुनस्यारी में कोविड -19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। पूर्वाभ्यास में सभी 26 सेशन साइट पर 25-25 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष सभी का वैक्सिनेशन किया गया। प्रत्येक सेशन साइट में टीकाकरण कक्ष,निगरानी कक्ष एवं प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था की गई थी। जिसमें 06 सदस्यीय दल में 01 वैक्सीनेटर ऑफिसर,04 वैक्सीनेशन ऑफिसर एवं 01 कम्यूटर ऑपरेटर रहा जिनके द्वारा चिन्ह्ति लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। जिन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई उन्हें 30 मिनट हेतु निगरानी कक्ष में रखा गया जिससे यह पता लग सके कि वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति पर कोई साइड इफेक्ट तो नही हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सेशन साइट पर जिन चिन्हित 25 लोगों का टीकाकरण लक्ष्य रखा गया था जिनको पूर्व में ही एसएमएस द्वारा सूचना दी गई थी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सेशन साइट पीएचसी इग्यारदेवी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी पंत ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन बोनाल, डॉ हेमंत मर्तोलिया सहित चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।