महत्वपूर्ण- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नैनीताल शहर में निकाली गई जागरूकता रैली
नैनीताल – विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरूवार को बीडी पाण्डे चिकित्सालय, रेमजे चिकित्सालय, नर्सेज ट्रेंनिग सेन्टर के छात्र-छात्राओं व चिकित्सकों सहित स्वास्थ कार्मियों ने तल्लीताल से मालरोड होते हुए बीडी पाण्डे चिकित्सालय तक जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल लोंग हाथ में स्लोगन पट्टियों लेकर चल रहे थे। रैली के बाद बीडी पाण्डे में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ने कहा कि इस साल विश्व स्वास्थ दिवस की थीम हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य है। इस साल की थीम का उद्देश्य हमारे ग्रह में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित करना है। इस अवसर पर बीडी पाण्डे चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस में इस वर्ष कुछ लक्ष्य रखे गये हैं जिनमें उक्त रक्त चाप, विभिन्न बिमारियों से बचने के लिए जागरूकता लाने देश में स्वच्छ पर्यावरण उत्पन्न करना है।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने स्वास्थ सम्बंधित जानकारी दी। रैली और गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तरूण टम्टा, वरिष्ठ चिकित्सक डा.ॅ एमएस दुग्ताल, डॉ. अनिरूद्व गंगोला, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, डा.ॅ अनुपमा हृयांकी, चीफ फार्मेसिस्ट डॉ. डीके पाण्डे, मदन मेहरा, दीवान बिष्ट सहित स्वास्थ्य कर्मचारी व नर्सेज भी शामिल रहे।