बेटियों ने सीखे रिवर क्रासिंग एवं ओवर हैंग जुमरिंग के गुर

ख़बर शेयर करें

चम्पावत जिला योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र नारायण पांडेय की पहल पर पर्यटन विभाग चंपावत तथा रियल एडवेंचर संस्था के तकनीकी सहयोग से संचालित सात दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के पंचम दिवस में बेटियों ने रिवर क्रासिंग एवं ओवर हैंग जुमरिंग के गुर सीखे गये। ज्ञातव्य हैं कि उक्त प्रशिक्षण में जनपद चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों की कुल 21 बालिकाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को साहसिक खेलों की जानकारी, तकनीकी उपकरणों का ज्ञान, रैपलिंग, जुमारींग, प्राथमिक उपचार, उपलब्ध संसाधनों से पुल बनाने के तरीकों, नदी पार करने की विभिन्न विधियों के साथ-साथ ट्रैलिन ट्रैवेल विधि द्वारा रीवर क्रॉसिंग, ट्रेकिंग आदि के गुर सिखाये जा रहे हैं।

जिला पर्यटन विकास/साहसिक खेल अधिकारी लता बिष्ट द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण में रियल एडवेंचर संस्था के निदेशक आशीष जोशी के साथ धन सिंह, सुरेश भट्ट, राजेन्द्र पुनेड़ा, विनीत राय, दीपक राय व महिला प्रशिक्षक सुशीला भोज आदि सहयोग कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page