डीएम सविन बंसल ने बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु सार्वजनिक कराए महत्वपूर्ण नंबर

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु बसों एवं टैक्सी में चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हैल्प लाईन नम्बर 181, एवं वन स्टॉप सेंटर जैसे योजनाओं के स्टीकर्स चस्पा करवाए जा रहे हैं। जिला प्रोवेशन महिला कल्याण अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि प्रथम चरण में हल्द्वानी डिपो, काठगोदाम डिपो एवं रामनगर क्षेत्र की बस एवं टैक्सी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा महिला कल्याण के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्टीकर्स चस्पा करे गए। जनपद की कुल 400 बस में ये स्टीकर्स चस्पा कराए जाएंगे।


प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि 1098 बच्चों के लिए एक निशुल्क आपातकालीन सेवा है जिसमे गुमशुदा बच्चे, संकट में फंसे बच्चे, जरूरत मंद बच्चे संपर्क कर सकते है साथ ही 181 हैल्प लाईन नम्बर संकट ग्रस्थ महिलाओं हेतु 24 घंटे चलने वाली निशुल्क आपातकालीन सेवा है इन हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद बच्चे एवं महिलाएं तत्पर संबंधी नंबर पर शिकायत कर लाभ ले सकती है। इससे सरकारी योजनाओं के प्रति आम जनमानस में भी सतर्कता बढ़ेगी।

You cannot copy content of this page