रोजगार(बड़ी खबर)- बेरोजगारों के लिए मिनिस्ट्रियल एवं आउटसोर्स के पदों पर निकली बंपर भर्तियां
देहरादून- उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि सरकारी इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल के 50 फ़ीसदी पद विभागीय परीक्षा से भरे जाएंगे। एलटी व प्रवक्ता कैडर के शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होंगे । इसके अलावा जिस बड़ी भर्ती का जिक्र शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने किया है उसमें मिनिस्ट्रियल एवं चतुर्थ श्रेणी के लगभग 3200 रिक्त पद हैं। जिनमें जल्द से जल्द नियुक्ति की जानी है। शिक्षा मंत्री ने कहा है मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करना है लिहाजा प्रदेश में प्रिंसिपल के 950 रिक्त पदों में 50% प्रमोशन और 50% विभागीय परीक्षा से भरे जाएंगे। जिन्हें 1 महीने के अंदर भरा जाएगा। श्री रावत स्वयं प्रदेश के 500 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे इसके अलावा बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 2650 अधीनस्थ सेवा चयन के जरिए, एलटी शिक्षकों के 1400 पद भरे जाएंगे साथ ही लोक सेवा आयोग से 1000 प्रवक्ता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा नए शिक्षक राज्य के स्कूलों में मिलेंगे