रोजगार-उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान 400 अभ्यार्थी में कितने अभ्यार्थी रहे सफल, आइये जानते हैं

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में दिनांक 15 मई 2022 से प्रारंभ उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान दिन शुक्रवार 20 मई को जनपद नैनीताल में शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में कुल सम्मिलित अभ्यार्थी – 400, उपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या – 229,अनुपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या- 171, असफल अभ्यर्थियों, नापतोल में असफल अभ्यार्थी- 46, बॉल थ्रो में असफल अभ्यार्थी-07,लंबी कूद में असफल अभ्यार्थी- 29,दौड़ में असफल अभ्यर्थी – 0 शटल दौड़ में असफल अभ्यर्थी-0, स्किपिंग में असफल अभ्यार्थी- 03,कुल असफल अभ्यर्थी – 82 ,अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी-144 के अलावा 03 अभ्यार्थी शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा के मध्य चोटिल /अस्वस्थ हो गए थे जिन्हें अपनी शेष परीक्षाओं को पूर्ण करने के लिए दिनांक 13 जून की तिथि प्रदान की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page