हर तोक के, हर बूथ के, वोटर तक हम जायेंगे, 19 अप्रैल को पहले वोट फिर चूल्हा जलाएंगे
आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की दृष्टिगत जनपद में शत प्रतिशत मतदान किए जाने को लेकर जनपद में जिला प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान किए जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वीप टीम ने जनपद की दोनों विधानसभाओं के विभिन्न बूथों बूथ संख्या 118 सामुदायिक भवन जन्ममिलन केंद्र पाटन पाटनी, 99 जीआईसी चौमैल, 121 पाटन पाटनी, 173 डूमडई, 78 नीड़, 50 झालाकुड़ी, 121 सैलानीगोठ, 130 पाऊ, 143 बलाई, 183 नगर बूथ लोहाघाट, में मतदाताओं को जागरूक किया गया।साथ ही
महिलाओं द्वारा रंगोली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई।