अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन 2024 में उत्कृष्ट विद्वानों को ” शिक्षा रत्न सम्मान 2024 ” से किया जाएगा सम्मानित

ख़बर शेयर करें


भारत के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान और मोस्ट प्रोमाइर्जिंग यूनिवर्सिटी इन इण्डिया पुरस्कार से सम्मानित ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ” अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन 2024 ” जिसमें लगभग 15 राज्यों के प्रतिनिधि विद्वान सम्मिलित हो रहे हैं, इसमें से उत्कृष्ट विद्वानों को ” शिक्षा रत्न सम्मान 2024 ” से सम्मानित किया जाएगा l मुजफ्फरनगर जनपद के लिए यह गौरव का विषय है कि इस सम्मान के लिए मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय, शाहपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी पद पर कार्यरत व हिन्दी विभाग,कुमाऊं विश्वविद्यालय में शोधरत, प्रयागराज जनपद के सोरॉव तहसील के बरामऊ ग्राम निवासी श्री अरविंद कुमार ” मौर्य ” का चयन हुआ हैl

असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अरविंद कुमार को यह सम्मान 14 जुलाई 2024 को शिवालिक पहाड़ियों के सुरम्य वातावरण में सहानपुर जनपद के बेहट, मिर्जापुर पोल में स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा l इस विश्वविद्यालय में भारत से ही नहीं अपितु विदेशों से भी आकर छात्र – छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हुए कुशल अध्यापकों के मार्गदर्शन में अपना सर्वांगीण विकास कर रहे हैं l ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा इस सम्मान समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में पद्मश्री योगगुरु डॉ भरत भूषण, उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव परिवहन अखिलेश कुमार मिश्रा ( IAS ) नदीम अख्तर, पद्मश्री डॉ राजेंद्र सक्सेना, पद्मश्री श्री चौधरी सेठपाल जी की उपस्थिति में सम्मान प्रदान किया जाएगा l

You cannot copy content of this page